फाइल फोटो- राहुल गांधी.
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसकी वजह है राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. हालांकि टिकट घोषित होने से काफी समय पहले से ही ईरानी अमेठी में लगातार दौरे करती रही है. अमेठी में कई बड़े विकास कार्य कराए जाने के दावे भी उन्होंने प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में किए हैं.
वहीं राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही अमेठी को लेकर जोर शोर से चर्चाएं होने लगी थीं. सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कमेंट होने लगे थे. ताजा आंकड़ों के अनुसार शुरुआती रुझानों से ही राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं.
अभी वोटों की गिनती चल रही है. राहुल गांधी को 3 लाख 62 हजार 248 वोट मिल चुके हैं. जबकि स्मृति ईरानी को 4 लाख 10 हजार 326 वोट मिल चुके हैं. राहुल गांधी अभी करीब 48 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
नतीजों से ठीक पहले मायावती ने फिर जताई पीएम बनने की इच्छा
प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को पीछे छोड़ा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: All India Congress Committee, Amethi news, BJP, Uttar pradesh news