अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. राम भक्त हनुमान की सुंदरकांड यूं तो हिंदू धर्म को मानने वाले सभी के घर में आपको मिल जाएगी. लेकिन, क्या कभी आपने सोने की सुंदरकांड देखी है. अगर नहीं, तो आज न्यूज़ 18 लोकल पर बताने जा रहे हैं 24 कैरेट सोने के पानी से बनाई गई सुंदरकांड, जिसको एक बार खरीदने मात्र से आपको फायदे ही फायदे होंगे. इस सुंदरकांड को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक सर्राफा व्यापारी विनोद महेश्वरी ने बनाया है. उन्होंने इसको लगभग छह महीने के अंदर तैयार करवाया है. इस सुंदरकांड को 24 कैरेट सोने के पानी से तैयार किया गया है. इसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है ताकि हर कोई इसे खरीद सके और पढ़ सके.
अभी फिलहाल इसकी एक ही कॉपी बन कर आई है. लेकिन, इसकी मांग काफी बढ़ चुकी है. यही वजह है कि मात्र 3,000 रुपये होने के बावजूद इस कॉपी को खरीदने के लिए कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो मुंह मांगी रकम तक देने के लिए तैयार हैं. उन्हें बस हर हाल में यह सुंदरकांड चाहिए. खास बात है कि इस किताब के एक-एक अक्षर को स्पष्ट तौर पर पढ़ा जा सकेगा. सर्राफा व्यापारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि कागज की सुंदरकांड को लंबे वक्त रख नहीं सकते. यह खराब हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने खासतौर पर 24 कैरेट सोने के पानी चढ़ी हुई सुंदरकांड बनवाई है ताकि एक बार खरीदने से भक्तों को जीवन भर इसका फायदा ही फायदा हो.
उन्होंने बताया कि उठाने में यह बेहद हल्की है. इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. साथ ही, यह फटेगी नहीं, और न ही खराब होगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही वो इसे अपने शोरूम में लेकर आए वैसे ही एक ग्राहक ने इसे बुक कर लिया है. अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो इसकी मांग कर रहे हैं.
अद्भुत है सोने की पानी की सुंदरकांड किताब
ग्राहक और दर्शक के तौर पर शोरूम में मौजूद रीना यादव ने बताया कि इस तरह की किताब सच में अद्भुत है. उन्होंने आज से पहले ऐसी किताब नहीं देखी थी. वो भी इसे खरीदना चाहेंगी.
सुंदरकांड पढ़ने से यह होते हैं लाभ
लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य वास्तुविद एवं वैदिक पंडित राकेश पांडेय ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुंदरकांड पढ़ने से घर की सभी बाधाएं दूर होती हैं. शनि की पीड़ा से भी व्यक्ति को मुक्ति मिलती है. मंगलवार की शाम यदि परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ किया जाए तो जीवन में कोई भी दिक्कत नहीं आती है. अगर किसी की कुंडली में शनि दोष है या किसी भी तरह से शनि पीड़ा दे रहा है तो शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ परिवार के साथ करें ऐसा करने से इस पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 24 carat gold, Lord Hanuman, Lucknow news, Up news in hindi
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण