ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर) (File pic)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Virus) बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में एक लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी दौरान 12 लोग ठीक होकर इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड संक्रमित शेष नहीं है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,98,164 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,16,27,866 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,87,657 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 266 एक्टिव मामले हैं. प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 13,47,309 डोज दी गयी. प्रदेश में अब तक पहली डोज 12,41,76,238 तथा दूसरी डोज 6,73,17,813 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 19,14,94,051 डोज दी जा चुकी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर सम्पर्क करे. वहीं, कोरोना के बढ़ते मरीजों और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने रविवार से सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है.
योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भी एक्शन मोड में है. योगी सरकार ने इस बेहद संक्रामक बताए जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट पर काबू के लिए 25 दिसंबर यानी शनिवार रात से यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए हैं, वहीं देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित कुल 358 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, Corona Cases, Covid 19 Private Hospital, Lucknow news, Omicron Alert, UP news, Yogi government, लखनऊ न्यूज
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात