होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /COVID-19 Update: UP में कोरोना के 3490 नए मामले, अब तक 1497 मरीजों की मौत

COVID-19 Update: UP में कोरोना के 3490 नए मामले, अब तक 1497 मरीजों की मौत

दिल्‍ली कोरोना से अब तक 4000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

दिल्‍ली कोरोना से अब तक 4000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

उत्‍तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Uttar Pradesh Health Department) द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में पिछल ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से 41 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 3490 नये मामले सामने आये हैं. उत्‍तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Uttar Pradesh Health Department) द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के जो 3490 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 335 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.

    यूपी में अब तक 1497 लोगों की मौत
    उत्‍तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत हुई है. इनमें वाराणसी और बरेली में छह-छह लोगों की मौत हुई. इसके अलावा कानपुर नगर में पांच, लखनऊ में तीन, प्रयागराज, हरदोई, मुरादाबाद और बस्ती में दो-दो और झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई. उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1497 हो गई है.

    उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के 27934 एक्टिव केस
    स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 3490 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 335 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 268, लखनऊ में 247, जौनपुर में 191, गौतमबुद्ध नगर में 114, मुरादाबाद में 109 और लखीमपुर खीरी में 101 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1688 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक 44520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं,राज्य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 27934 हैं.

    अपर मुख्य सचिव ने कही ये बात
    इससे पहले यूपी के गृह विभाग और सूचना महकमे के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सोमवार को 91 830 नमूनों की जांच की गई. राज्य में कल तक कुल 20, 33, 089 नमूनों की जांच हुई है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को पांच-पांच नमूनों के 2,746 पूल लगाये गये, जिनमें से 447 पॉजिटिव मिले. 10-10 नमूनों के कुल 87 पूल लगाये गये, जिनमें से आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि कुल 5006 लोगों को अपने घर में पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Agra news, Chief Minister Yogi Adityanath, Coronavirus Case, Coronavirus Epidemic, Lucknow news, Pratapgarh news, UP news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें