रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज की सड़कों पर अब आपको फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलने जा रही है. यह सुविधा होगी कार पार्किंग की. जिस तरह एक फाइव स्टार होटल में प्रवेश करते ही गाड़ी की चाबी कर्मचारी लेकर उसे पार्किंग तक ले जाता है. इसके बाद आप तक गाड़ी लेकर भी आता है. ऐसा ही नजारा लखनऊ का धड़कन कहे जाने वाले हजरतगंज में देखने जा रहा है. यह सुविधा आपको मिलने जा रही है 6 फरवरी से हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में. लखनऊ नगर निगम ने इसकी शुरूआत एक स्टार्टअप पार्क मेट कंपनी के साथ मिलकर कर दी है.
इस कंपनी के फाउंडर धनंजय भारद्वाज ने बताया कि हजरतगंज में स्मार्ट पार्किंग के तहत दो तरह से लोगों को सुविधाएं मिलने वाली हैं. पहली सुविधा होगी पिक एंड ड्रॉप की जो कि मोबाइल एप पार्क मेट के जरिए मिलेगी. प्ले स्टोर से लोगों को इसे डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने का कोई भी शुल्क नहीं है. इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल पर लोगों को अपनी डेस्टिनेशन डाली होगी. ग्राहक के डेस्टिनेशन पहुंचने से पहले ही उनकी ओर से एक ड्राइवर को वहां भेज दिया जाएगा. ड्राइवर ग्राहक से गाड़ी लेगा और मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क कर देगा.
इसके बाद जब ग्राहक हजरतगंज में कहीं पर भी चाहेगा तो उसी मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर गेट माय कार क्लिक करते ही उसी लोकेशन पर उसकी गाड़ी पहुंचा दी जाएगी. इसके लिए सिर्फ ग्राहक को 30 रूपए देने होंगे. पार्किंग शुल्क 25 रूपए देने होंगे. हमारे ड्राइवर की पूरी डिटेल्स मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ग्राहक तक पहुंच जाएगी. इसमें जीपीएस भी लगाया गया है. गाड़ी को किसी भी तरह का कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई हमारी कंपनी करेगी. यह सुविधा पूरे हजरतगंज में दी जाएगी.
Fastag से कटेगा पार्किंग शुल्क
पूर्व डिप्टी कमांडेंट धनंजय भारद्वाज ने बताया कि हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में बेसमेंट को उन्होंने विकसित किया है. यहां पर 200 से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि त्रिशूल सिस्टम यहां पर लगाया गया है उनकी कंपनी की ओर से जिसमें पहला है फास्टैग जो की गाड़ी की प्रवेश करते ही यह पढ़ लेगा कि फास्टैग में बैलेंस है या नहीं. वहीं से बैलेंस कट जाएगा. इसके बाद नीचे कैमरा लगाया गया है जो कि गाड़ी की नंबर प्लेट को पढ़ते ही गाड़ी के प्रवेश करने का समय रिकॉर्ड कर लेगा.
इसके बाद तीसरा सिस्टम आता है जोकि यूनिवर्सल पे सिस्टम है इसके जरिए ग्राहक को उसका पेमेंट पता चल जाएगा और जब गाड़ी निकासी से निकलेगी उस वक्त सिस्टम यह रीड कर लेगा कि इसका पेमेंट हो चुका है तो अपने आप बैरियर हट जाएगा और गाड़ी आसानी से बाहर जा सकेगी. अगर ग्राहक का Fastag ब्लैकलिस्टेड है या उसमें बैलेंस नहीं है तो QR कोड स्कैन कर उसमें गाड़ी का नंबर डालना होगा, वहीं से पेमेंट हो जाएगा. ग्राहक को अपने पेमेंट की सारी जानकारी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.
अभी तक यह है व्यवस्था
अभी हजरतगंज में गाड़ी पार्क करने के लिए लोगों को मल्टी लेवल पार्किंग तक गाड़ी खुद लेकर जाना होता है. सबसे पहले मल्टी लेवल पार्किंग में प्रवेश करते एक पर्ची मिलती है और उस पर्ची को लेकर के गाड़ी पार्क करना होता है. इसके बाद गाड़ी लेने के लिए यहां पर जाना पड़ता है और निकासी गेट से पेमेंट करके बाहर निकलना होता है जिसमें लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car Parking New Rules, Lucknow news, Lucknow Police, Traffic Police, Uttar pradesh news