यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले . (सांकेतिक चित्र)
लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. पीलीभीत के एसपी दिनेश पी को गाजियाबाद का एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बनाया गया हैं. उनकी जगह चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को पीलीभीत का नया कप्तान बनाया गया है.
वहीं आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट जनपद का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. आईपीएस वृंदा शुक्ला की यह जिले के कप्तान के तौर पर पहली तैनाती है. इसके अलावा आकाश कुलहरि को प्रयागराज का एडिशनल सीपी बनाया गया है. आकाश कुलहरि इससे पहले प्रयागराज के एसएसपी भी रह चुके हैं.
आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी को डीआईजी फायर सर्विस में तैनाती दी गई है. साथ ही आईपीएस
अष्टभुजा सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPS Transfer, Lucknow news