जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 630 नए कोरोना वायरस ( Coronavirus) के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15785 हो गयी है. जबकि इस बीमारी की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में अब तक 488 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में हैं 5659 एक्टिव केस
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केस 5659 हैं. जबकि पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 9638 है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 488 हो गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 16546 सैंपलों की टेस्टिंग की गई थी और अब तक प्रदेश में 5 लाख 15 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर तनाव के चलते अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम टला, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
अपर मुख्य सचिव गृह ने कही ये बात
जबकि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब तक प्रदेश में एल-1 सेंटर 403, एल-2 सेंटर 75 और एल-3 सेंटर 25 तैयार हैं. वहीं, अब 23 सरकारी और 11निजी टेस्टिंग लैब्स शुरू हो चुकी हैं. इसके अलावा 75 जनपदों के जिला चिकित्सालयों पर 2 स्लॉट की ट्रुनेट मशीनें स्थापित की गई हैं और एक मशीन की कीमत करीब 8लाख रुपये है. जबकि 25 मेडिकल कॉलेजों में 4 स्लॉट की ट्रुनेट मशीन स्थापित की गईं और एक मशीन की कीमत करीब साढ़े 12लाख रुपये है. इस महीने के अंत तक एक दिन में 25000 टेस्टिंग करने का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड से ही भुगतान कर इन टेस्टिंग मशीनों को खरीदा जा रहा है.
सीएम योगी ने दिया ये बड़ा आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून के अन्त तक कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने के निर्देश गुरुवार को दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 जून 2020 तक जांच क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार जांच प्रतिदिन किए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं. सीएम योगी ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है, इसलिए अनलॉक के दौरान सभी गतिविधियों में अनुशासन का पालन अत्यन्त महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मास्क कोई बाहर न निकले, सामाजिक दूरी का नियम हर हालत में लागू किया जाए, सघन एवं नियमित गश्त के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए, कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए, लेकिन यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि इन क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा नहीं हो. जबकि सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से जनता को जागरूक करने के कार्य को जारी रखने के निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि इस कार्य में पीआरवी, 112 नंबर और प्रशासनिक मजिस्ट्रेटों के वाहनों का भी उपयोग किया जाए. साथ ही प्रमुख स्थलों तथा चौराहों आदि पर भी इस प्रणाली का उपयोग कर जागरूकता फैलाई जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Coronavirus Case, Lockdown, Unlock 1.0, UP news, UP news updates, UP police