होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /69000 शिक्षक भर्ती मामला: DGP ने उत्तर प्रदेश STF एसटीएफ को सौंपी मामले की जांच

69000 शिक्षक भर्ती मामला: DGP ने उत्तर प्रदेश STF एसटीएफ को सौंपी मामले की जांच

डीजीपी एचसी अवस्थी ने यूपी में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है.

डीजीपी एचसी अवस्थी ने यूपी में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है.

69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teacher Recruitment) में गड़बड़ी मामले में आरोपियों के बड़े नेटवर्क को देखते हु ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teacher Recruitment) में गड़बड़ी मामले में प्रयागराज (Prayagraj) के सोंराव थाने में दर्ज मामले की जांच यूपी एसटीएफ (UP STF) को सौंप दी गई है. मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी ने एसटीएफ को मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया है. बता दें प्रयागराज पुलिस ने अब तक गड़बड़ी का मास्टरमाइंड डॉ केएल पटेल सहित कई को गिरफ्तार किया है.

    प्रयागराज पुलिस ने प्रदेश सरकार से जांच एजेंसी बदलने की सिफारिश की थी

    दरअसल मामले में आरोपियों के बड़े नेटवर्क को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने प्रदेश सरकार से जांच एजेंसी बदलने की सिफारिश की थी. इसके बाद डीजीपी ने ये निर्णय लिया है. बता दें गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर अब तक जेल भेजा जा चुका है. मामले में अब पुलिस का शिकंजा सफल अभ्यर्थियों पर भी कसने लगा है. पुलिस ने टॉपर समेत 2 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के रडार पर 50 से ज़्यादा सफल अभ्यर्थी हैं. अभ्यर्थियों पर गिरोह को 8 से 10 लाख रुपए देकर भर्ती परीक्षा में पास होने का आरोप है.

    पैसे लेकर भर्तियां कराने में झांसी में तैनात मेडिकल अफसर का अहम रोल

    पुलिस की पूछताछ में अब तक गिरोह ने 50 से ज़्यादा अभ्यर्थियों को पास कराने की बात कबूली है. पुलिस अफसरों को आशंका है कि सैकड़ों अभ्यर्थियों को पैसे लेकर पास कराया गया है. पैसे लेकर भर्तियां कराने में झांसी में तैनात मेडिकल अफसर का अहम रोल रहा है. केएल पटेल नाम का ये मेडिकल आफिसर जिला पंचायत का सदस्य भी रहा चुका है. यही नहीं मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में भी इसका नाम रहा है, ये कई कॉलेजों का संचालक भी बताया जाता है. बताया जा  रहा है कि गिरोह का नेटवर्क यूपी के डेढ़ दर्जन से ज़्यादा जिलों में फैला हुआ है.

    इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी/सर्वेश दुबे

    ये भी पढ़ें:

    69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: पुलिस रडार पर 50 से ज्यादा सफल अभ्यर्थी

    UP 69 हजार शिक्षक भर्ती: SC ने कहा- 37,339 पदों को होल्ड करे सरकार

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: For dgp up, Government teacher job, Lucknow news, Up crime news, UP news updates, Uttarpradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें