ISC class 12 Result 2022: सिमरन सिंह को 99.75% मार्क्स मिले हैं, सीएमएस अलीगंज की छात्रा है.
ISC Class 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार शाम इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के सात छात्रों ने टॉप किया है. ऑल इंडिया रैंक में पहले स्थान पर कुल 18 छात्रों को जगह मिली है. लखनऊ के 5 और इलाहाबाद-कानपुर के एक-एक छात्र ने टॉपर्स में जगह बनाई है. सभी को 99.75% मार्क्स मिले हैं. राजधानी लखनऊ से पहली रैंक में आए छात्रों में आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु, फहीम अहमद, सिमरन सिंह और अक्षत अग्रवाल शामिल हैं. कानपुर के प्रबकीरत सिंह और प्रयागराज की अनन्या अग्रवाल ने भी पहली रैंक में जगह बनाई है. सिमरन सिंह को 99.75% मार्क्स मिले हैं, सीएमएस अलीगंज की छात्रा है, उनके पिता संजय सिंह इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर हैं.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सीएमएस के 4 छात्र नेशनल मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे हैं, जिन्होंने सर्वाधिक 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराया है.
इन नेशनल टॉपर छात्रों में CMS के आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद एवं सिमरन सिंह शामिल हैं. इस अवसर पर सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
बता दें कि ISC 12वीं में प्रदेश भर के 1 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. लखनऊ के स्टूडेंट्स की संख्या करीब 18 हजार थी. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ISC परीक्षा 6 अप्रैल से 13 जून के बीच आयोजित की गई थी. सीआईएससीई 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं. आईएससी रिजल्ट 2022 की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है जिसमें 99 फीसदी से ज्यादा स्कोर करने वाले देशभर के 154 छात्र शामिल हैं. आईएससी परीक्षा 2022 में 99.75 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान पाने वाले 18 छात्र के नाम शामिल हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट:
बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
‘ICSE Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
कोर्स, इंडेक्स नंबर, UID और कैप्चा कोड दर्ज करें.
आपका ‘ICSE Class 12th Result 2022’ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं.
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट इग्जामिनेशंस ( CISCE) द्वारा संचालित ICSE (12वीं) की वर्ष 2022 की परीक्षा में सफल समस्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि ज्ञानार्जन के प्रति विद्यार्थियों की संकल्पबद्धता ने यह सफलता सुनिश्चित की है.
.
Tags: CISCE, CM Yogi, HRD ministry, Lucknow news, Private School