उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी लोगों काइंतजारआज खत्म हो जाएगा.लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.लखनऊ की सभी 9 विधानसभा सीटों के परिणाम आने शुरू हो गए है.मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है और यहां सभी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.यहां लोगों का जमावड़ा लगा है इसके साथ ही पल पल में परिणाम की घोषणा लाउड स्पीकर द्वारा की जा रही है.लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.हर सीट के लिए 19 टेबल लगायी गयी हैं जिसमें 14 टेबल ईवीएम की होंगी,2 टेबल आरओ के लिए और 3 टेबल हर विधानसभा में काउंटिंग पार्टियों के लिए रिज़र्व की गई हैं.सबसे पहले परिणाम आएगा लखनऊ मध्य Central Seat विधान सभा सीट का आएगा जिसमें 26 राउंड होंगे.उसके बाद कैंट विधान सभा सीट जिसमें 27 राउंड और सबसे आख़िर में लखनऊ की हॉटसीट यानी की सरोजिनी नगर.सरोजिनी नगर सीट के वोटों की गिनती 44 राउंड में पूरी होगी.
लखनऊ से प्रियंका यादव
.
Tags: Assembly Elections 2022, Lucknow city, Lucknow news