लखनऊ/नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 प्रत्याशियों के नाम हैं. आप ने अयोध्या से शुभम, बहराइच से रजत चौरसिया, बलिया से रजनीश यादव, बांदा से विनय कुमार, हाथरस की सादाबाद सीट से आरती भाटी, कानपुर कैंट से राशिद जमाल और वाराणसी से राकेश पांडेय पर दांव खेला है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट 16 जनवरी को जारी की थी, जिसमें 150 उम्मीदवारों का नाम था. इसके बाद से वह लगातार प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है. यूपी के प्रभारी और आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक, बदलाव की राजनीति और गन्दी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है.
आप का वादा, हर साल 10 लाख नौकरी देंगे
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे ‘आम आदमी का गारंटी पत्र’ नाम दिया है. अपने इस गारंटी पत्र में पार्टी ने हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ, बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च, प्रतिमाह 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, हर साल 10 लाख नौकरी, गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे के अंदर, किसानों को मुफ्त बिजली और किसानों के पुराने कर्ज माफ जैसे वादे किए हैं.
जानें उत्तर प्रदेश में कब-कब है वोटिंग
उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के ऐसे थे नतीजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, AAP leader Sanjay Singh, Arvind kejriwal, Uttar Pradesh Elections