होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Weather Update: मौसम विभाग ने बताया - चार दिन की बारिश, फिर तो सुहाना दिन है

UP Weather Update: मौसम विभाग ने बताया - चार दिन की बारिश, फिर तो सुहाना दिन है

10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी.

10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी.

Rain in UP: 10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और कोहरा भी बना रहेगा. पश्चिमी य ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. कोहरा, बारिश और ठिठुरन… पहाड़ी क्षेत्रों में जो माहौल अमूमन रहता है, वही इन दिनों प्रदेश में बना हुआ है. पिछले कुछ समय से हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया ​है. बढ़े हुए सर्द मौसम के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार अभी ये मौसम थोड़ा और परेशान करेगा, लोगों को 10 जनवरी तक राहत नहीं मिलेगी.

10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और कोहरा भी बना रहेगा. पश्चिमी यूपी के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. 10 जनवरी के बाद मौसम में सुधार आने की गुंजाइश है. फिलहाल तब तक शीतलहर से राहत ​मिल सकती है.

मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किए हैं उसके मुताबिक 7 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश या तो होगी या जारी रहेगी. ये जिले हैं – सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, जालौन और झांसी. 7 जनवरी को लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना नहीं जताई गयी है. अगले दिन 8 जनवरी को फिर से बारिश हो सकती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

8 जनवरी को यहां होगी बारिश

8 जनवरी को जिन जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं- प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, आगदरा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत और नोएडा.

ऑरेंज अर्लट भी

8 जनवरी को पश्चिमी यूपी के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यानी इस दिन पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गयी है. 9 और 10 जनवरी को एकाध जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. बाकी प्रदेश में मौसम के खुलने की संभावना जताई गई है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक 10 जनवरी से मौसम पूरी तरह खुल जाना चाहिए.

बारिश की वजह से दिन के तापमान में तो काफी गिरावट आई है लेकिन रात के तापमान में उछाल आया है. हाल ये हो गया है कि कई जिलों में दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर रिकॉर्ड किया गया है. मसलन, 5 जनवरी को लखीमपुर खीरी में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तो रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान लगभग सभी शहरों में बढ़ गया है. ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. दिन का अधिकतम तापमान काफी गिरा है. ज्यादातर शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

Tags: Heavy rain, Winter at peak

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें