(सांकेतिक तस्वीर)
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में भदोही (Bhadohi) से बीजेपी सांसद (BJP MP) रमेश चंद बिंद को धमकाने का मामला सामना आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गोवा से गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीजेपी सांसद को किसी ने फोन कर धमकी दी थी. मामले में आशियाना थाने में पहले से दर्ज एफआईआर में आरोपी मुलायम सिंह बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया वह अपने साथी मजदूर संजय को काल करके दिये हुए पैसों की मांग करने वाला था. लेकिन उसका नंबर गलत लग गया, हालांकि जब आरोपी को पता चला की उसने संसद को धमकाया है. तबसे वह काफी डर गया था जिसके बाद बीजेपी सांसद ने एफआईआर दर्ज करवाई थी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह आगे की कार्रवाई कर रही है. लखनऊ की डीसीपी पूर्वी ज़ोन चारू निगम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी थी.
UP MLC Election: शादी के मंडप से आकर नववधू ने किया मतदान, बोलीं- अब जाऊंगी ससुराल
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक भाजपा सांसद की शिकायत आशियाना थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस सेल को एक्टिव किया गया. जिसमें आरोपी की लोकेशन गोवा मिली जिसके बाद आरोपी को गोवा से लखनऊ लाया गया. फिलहाल आगे की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा दिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
.
Tags: Bhadohi News, BJP, CM Yogi, Lucknow news, Up crime news, UP police, Yogi adityanath, Yogi government
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी