अधिवेशन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर बात की. (News 18 hindi)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे टर्म के एक साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर न्यूज 18 इंडिया (News 18 India) ने आज रविवार को लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है. अधिवेशन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर बात की. सीएम योगी से उनके रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार में काम करने की पूरी स्वतंत्रता दी जाती है. सभी मिलकर टीम के तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी अपराधियों पर कार्रवाई में नंबर वन हो गया है.
अतीक अहमद पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2017 से पहले यूपी माफिया और भ्रष्टाचार के गिरफ्त में था. आज हम इन्वेस्टमेंट में नंबर 1 की तरफ बढ़ रहे हैं. यदि कोई क्राइम हुआ है, कोर्ट में पेश होने की कारवाई चल रही है तो मुझे या विपक्षी दलों को क्या मतलब है. अगर हम किसी अपराधी की दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो क्या आपका कोई व्यक्तिगत हित है? क्या किसी अपराधी के प्रति आपका ये प्यार जनता देख नहीं रही. डिप्टी सीएम ने कहा कि उस अपराधी को MLA किसने बनाया? मुकुट किसने पहनाया? इन्ही लोगों ने और आज कानून अपना काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यहां अब किसी गुंडे माफिया की नहीं चलने देंगे. बुलडोज़र का कहर मीडिया द्वारा प्रद्दत बनाया गया नाम है. लोकतंत्र में काला अध्याय कांग्रेस ने जोड़ा और आज यही लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपातकाल लगाया वह गांधी जी की समाधी पर धरना दे रहे हैं. एक व्यक्ति अगर राजपरिवार में पैदा हो गया तो हो हल्ला मचाएंगे और एक आम विधायक पर कोई बात नहीं होगी.
.
Tags: CM Yogi Adityanath, Deputy CM Brajesh Pathak, Lucknow news, UP news
कान्स में दिखाया खूबसूरती का जलवा, अब 'टाइटैनिक' के लियोनार्डो संग रिलेशनशिप के चर्चे, कौन है नीलम गिल?
रोज़ाना आते हैं 500 प्रपोज़ल, फिर भी अकेली है लड़की! पास आने से डर जाते हैं मर्द ...
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक