लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज 18 की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी बहस एजेंडा उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक बार फिर 300 सीटों पर जीत की बात दोहराई. सिंह ने कहा कि हमें इस बात पर कोई संदेह ही नहीं है कि बीजेपी की सीटें तीन सौ के पार होंगी और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की कार्यप्रणाली पर भी जमकर हमला बोला.
इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने जो भी फैसले किए हैं हम उनका स्वागत करते हैं और उनकी गाइडलाइंस के अनुसार ही चुनाव का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
वंशवाद की पार्टियां
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि ये पार्टियां वंशवाद और परिवारवाद से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों में कोई गरीब कार्यकर्ता ये नहीं सोच सकता कि वो कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा या पार्टी के किसी बड़े ओहदे तक पहुंचेगा. यहां पर सिर्फ परिवारवाद है. सिंह ने कहा कि जहां पर परिवारवाद है वहां पर भ्रष्टाचार है. इन्होंने गरीबों के हिस्से की नौकरियां तक बेच दीं. सपा में केवल लूट खसोट और भ्रष्टाचार होता है.
#News18AgendaUP
‘एजेंडा उत्तर प्रदेश’ में बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा- बीजेपी में टिकट मांगा नहीं जाता, चर्चा के बाद संसदीय बोर्ड देता है @swatantrabjp @amshukla05 pic.twitter.com/fILoXnUqME— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 9, 2022
अखिलेश यावद के कथन कि दस मार्च को बीजेपी की विदाई तय है, इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वे ये किस आधार पर बोल रहे हैं समझ नहीं आता, जनता जानती है कि पांच साल पहले गुंडों का शासन रहा. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. ऐसे में जनता उनको वापस क्यों लाएगी. योगी जी ने जो पांच साल में काम किया है उनका कोई मुकाबला ही नहीं हैं.
डिजिटल रूप से पूरी तरह तैयार
इस दौरान सिंह ने कहा कि बीजेपी डिजिटल तौर पर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता, बूथ लेवल तक की बात करें तो वर्चुअल तौर पर जुड़े हुए हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही प्रचार प्रसार किया जाएगा और लोगों तक बीजेपी के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते किसी को भी खतरे में नहीं डाला जाएगा और जो भी नियम हैं उनका पूर्ण तौर पर पालन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Swatantra dev singh, UP Chunav 2022