होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, किसी का बढ़ा कद तो किसी की टूटी आस, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, किसी का बढ़ा कद तो किसी की टूटी आस, देखें पूरी लिस्ट

UP BJP News: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने नए टीम का किया ऐलान

UP BJP News: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने नए टीम का किया ऐलान

UP BJP New Team: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भूपेंद्र चौधरी के यूपी बीजेपी का प्रद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नए प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई
इस लिस्ट में कई नए चेहरों को जगह मिली है, तो कई पुराने चेहरों का कद भी बढ़ा है

लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भूपेंद्र चौधरी के यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही प्रदेश संगठन में बदलाव की बात कही जा रही थी. केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार शाम को नए प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को जगह मिली है, तो कई पुराने चेहरों का कद भी बढ़ा है. हालांकि सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष बदल दिए गए हैं. इसके साथ ही जातीय समीकरण को भी सड़ने की कोशिश की गई है. हालांकि कुछ लोगों को निराशा भी हाथ लगी है.

भूपेंद्र चौधरी की टीम में 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश महामंत्री और 16 प्रदेश मंत्री नियुक्त किए गए हैं. वहीं सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों को बदल दिया गया है. प्रकाश पाल को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा को बनाया गया है. इसके अलावा दुर्विजय सिंह ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सत्येंद्र सिसोदिया पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सहजानंद राय गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और दिलीप पटेल काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने हैं.

इन्हें बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष 
पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, संतोष सिंह, सलील विश्नोई, सुरेंद्र नागर, सत्यपाल सैनी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह, बृजबहादुर, सुनीता दयाल, दिनेश कुमार शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, पदमसेन चौधरी, मोहित बेनीवाल, डॉ धर्मेंद्र सिंह, देवेश कुमार कोरी और त्रियंबक त्रिपाठी.

आपके शहर से (लखनऊ)

इन्हें मिली प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी
अमर पाल मौर्य, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, संजय राय, सुभाष यदुवंश, रामप्रताप सिंह चौहान को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.

इन्हें मिली प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी
शंकर गिरी, चंद्रमोहन सिंह, मीणा चौबे, अनुजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे, शंकर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी, पूनम बजाज, अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी, अभिजात मिश्रा, सऔर डप भारती.

Tags: Lucknow news, UP BJP, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें