होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अखिलेश यादव के निशाने पर योगी सरकार के मंत्री कहा- जयवीर सिंह ने मैनपुरी में सपा को जिताया

अखिलेश यादव के निशाने पर योगी सरकार के मंत्री कहा- जयवीर सिंह ने मैनपुरी में सपा को जिताया

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पर आरोप लगाए हैं

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पर आरोप लगाए हैं

UP Politics: मौजूदा समय में मैनपुरी से विधायक और मंत्री जयवीर सिंह पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पर सियासी हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में हो चुके लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की मदद की थी. मौजूदा समय में मैनपुरी से विधायक और मंत्री जयवीर सिंह पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यटन मंत्री ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी को जितवाया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री पता नहीं कब किसके साथ पर्यटन कर लें ,उनका कोई भरोसा नहीं है.

गरमा गया सियासी माहौल

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा आती हैं. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की विधानसभा भी मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जयवीर सिंह क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार में मंत्री हैं तो ऐसे में अखिलेश यादव की तरफ से दिए गए बयान के बाद सियासी माहौल गरम हो गया है. अखिलेश यादव ने जयवीर सिंह पर आगे बोलते हुए कहा कि “मैं सीएम से कहूंगा कि इनका प्रमोशन कर दें क्योंकि वह जिस तरह से दल बदलते आए हैं, कभी किसी दल में, कभी किसी दल में जा सकते हैं”. जयवीर सिंह की नजदीकियां यादव परिवार से भी रही हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

अखिलेश यादव जिस तरह से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पर हमलावर दिखे उससे सियासी हलकों में यह बात कही जाने लगी है कि “बात निकली है तो दूर तलक जाएगी.

कौन हैं जयवीर सिंह 

जयवीर सिंह 2022 विधानसभा चुनाव में मैनपुरी सदर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं और वर्तमान समय मे उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाए गए हैं. राजनैतिक जीवन में प्रवेश के पश्चात वर्ष 1984 से 1989 तक कांग्रेस कमेटी अरांव, फिरोजाबाद के अध्यक्ष रहे. वर्ष 1988 से 1995 तक करहरा ग्रामसभा के प्रधान रहे. वर्ष 1989 से 1994 तक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इसके बाद 1994 से 1996 तक वो उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में दायित्व का पालन किया. वर्ष 1999 से 2008 तक जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष के रूप में 3 कार्यकाल व्यतीत किए. वर्ष 2002 से 2012 तक घिरोर, मैनपुरी से विधायक रहे. वर्ष 2003 में समाजवादी पार्टी की सरकार में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री नियुक्त हुए. बसपा सरकार में साल 2007 से 2012 तक सिंचाई (यांत्रिकी) के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यरत रहे. वर्ष 2022 में सदर, मैनपुरी से विधायक चुने गए. वर्तमान में वो बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 फैक्ट फाइल

1. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दिसंबर 2022 वोटिंग हुई .
2 – समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव और भारतीय जनता पार्टी से रघुराज सिंह शाक्य के बीच टक्कर हुई.

3 – 1996 से मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी को नहीं मिली हार.
4 – मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव 2,88,461 वोटों से जीतीं.
5 – मैनपुरी लोकसभा सीट पर 53% वोटिंग हुई थी.

Tags: Akhilesh yadav, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें