होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अखिलेश यादव बोले- मायावती को PM बनते देखना चाहता हूं

अखिलेश यादव बोले- मायावती को PM बनते देखना चाहता हूं

मायावती को पीएम बनते देखना चाहते हैं अखिलेश यादव

मायावती को पीएम बनते देखना चाहते हैं अखिलेश यादव

यह पहला मौका है जब अखिलेश यादव ने मुखर होकर बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री के तौर पर देखने की इच्‍छा जताई है.

    लोकसभा चुनाव में सियासी माहौल पल-पल बदल रहा है. इसी क्रम में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन में सहयोगी और बसपा प्रमुख मायावती के लिए कहा है कि वह उन्हें पीएम बनते देखना चाहते हैं. यह पहला मौका है जब अखिलेश यादव ने मायावती को स्पष्ट तौर पर पीएम बनाने की मंशा जताई है.

    एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने साफ कहा, 'हमारी महत्वाकांक्षाएं टकराती नहीं हैं. मैं मायावती जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. वह मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं.'

    मायावती को लेकर अखिलेश हुए मुखर

    यह पहली बार है जब अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर इतने मुखर हुए हैं. इससे पहले जब माया-अखिलेश ने अपने गठबंधन का ऐलान किया था तो मीडिया ने पूछा था कि क्या आप मायावती को पीएम बनाना चाहेंगे. इसके जवाब में अखिलेश ने बात टाल दी थी और कहा था कि वक्त आने पर देखा जाएगा. कुछ दिनों पहले ही यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अखिलेश ने मायावती के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा किया है. इसे पीएम की गठबंधन में फूट डालने की कोशिश के तौर पर देखा गया, जिसके बाद से ही अखिलेश मायावती के प्रति और उदार हो गए हैं.



    गठबंधन में सहज हैं अखिलेश

    वैसे अखिलेश यादव ने इंटरव्यू में माना कि इस गठबंधन में वह पहले इतने सहज नहीं थे. उन्होंने 2018 में बीजेपी की कर्नाटक हार का जिक्र करते हुए कहा कि वह और मायावती इससे खुश थे, पर हमने इसे लेकर बात नहीं की थी. हालांकि, अखिलेश का कहना है कि अब वे दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि अगर कोई महिला पीएम बनती है तो उन्हें खुशी होगी. वैसे आपको बता दें कि मायावती भी पीएम बनने को लेकर सीरियस हैं, क्योंकि अंबेडकर नगर की रैली में उन्होंने लोगों से कहा था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वह वहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

    ये भी पढ़ें:

    राहुल के हमशक्ल को मंजूर नहीं था उनके जैसा दिखना, मोदी के इस फैन ने किया कुछ ऐसा

    गांधी परिवार की बहू से पहले एक मॉडल थीं मेनका गांधी

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Akhilesh yadav, Lok Sabha Election 2019, Lucknow S24p35, Mayawati, Narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें