जिस तेजी के साथ स्मार्ट सिटी विकसित करने की तरफ काम चल रहा है, उसी तेजी से हैकर्स के इसमें सेंध लगाने का खतरा भी है. ऐसे ही खतरों से स्मार्ट सिटी को सुरक्षित बनाने के लिए एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में आधुनिक सिम्यूलेशन लैब तैयार की गई है. खास बात यह है कि इस लैब में स्मार्ट सिटी का वर्किंग मॉडल रखा गया है. संस्थान की मानें तो पूरे देश के किसी एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में स्मार्ट सिटी का इस तरह का वर्किंग मॉडल नहीं है. वैसे इस मॉडल में एक राम मंदिर भी बना है, जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
खुशखबरी: नए साल से गोरखपुर से कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट
स्मार्ट सिटी में अधिकतर सुविधाओं को कम्प्यूटर से जोड़कर ऑनलाइन करने की योजना है. एक्सपट्र्स की मानें तो ऐसे में हैकर्स एक बटन दबाकर पूरा सिस्टम तक डिरेल कर सकते हैं. इन सबसे बचने के लिए सिस्टम तैयार करना भी बहुत जरूरी है. सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के तहत 89 लाख रुपये से इस लैब को तैयार किया गया है.
.
Tags: Lucknow news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, उत्तर प्रदेश, लखनऊ