होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लखनऊ: AKTU में बनी स्मार्ट सिटी सिम्यूलेशन लैब, राम मंदिर को भी जगह

लखनऊ: AKTU में बनी स्मार्ट सिटी सिम्यूलेशन लैब, राम मंदिर को भी जगह

5 साल के लिए तैयार इस वर्किंग मॉडल पर छात्रों के अलावा विभिन्न सरकारी संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी ट्रे ...अधिक पढ़ें

    जिस तेजी के साथ स्मार्ट सिटी विकसित करने की तरफ काम चल रहा है, उसी तेजी से हैकर्स के इसमें सेंध लगाने का खतरा भी है. ऐसे ही खतरों से स्मार्ट सिटी को सुरक्षित बनाने के लिए एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में आधुनिक सिम्यूलेशन लैब तैयार की गई है. खास बात यह है कि इस लैब में स्मार्ट सिटी का वर्किंग मॉडल रखा गया है. संस्थान की मानें तो पूरे देश के किसी एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में स्मार्ट सिटी का इस तरह का वर्किंग मॉडल नहीं है. वैसे इस मॉडल में एक राम मंदिर भी बना है, जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

    खुशखबरी: नए साल से गोरखपुर से कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट

    स्मार्ट सिटी में अधिकतर सुविधाओं को कम्प्यूटर से जोड़कर ऑनलाइन करने की योजना है. एक्सपट्र्स की मानें तो ऐसे में हैकर्स एक बटन दबाकर पूरा सिस्टम तक डिरेल कर सकते हैं. इन सबसे बचने के लिए सिस्टम तैयार करना भी बहुत जरूरी है. सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के तहत 89 लाख रुपये से इस लैब को तैयार किया गया है.

    ram mandir
    लैब में बना राम मंदिर चर्चा का केंद्र. Photo: News 18


    लैब में तैयार स्मार्ट सिटी के वर्किंग मॉडल में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, न्यूक्लियर प्लांट, मॉल्स, सरकारी संस्थान, वॉटर सप्लाई समेत सभी कुछ मौजूद है, जो एक शहर में होता है. इन सबको कंट्रोल करने के लिए संस्थान ने विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराए हैं. 5 साल के लिए तैयार इस वर्किंग मॉडल पर छात्रों के अलावा विभिन्न सरकारी संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी ट्रेनिंग होगी. यहां एथिकल हैकिंग की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

    युवा कुंभ में लगे नारे, 'राम मंदिर जो बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा'

    एक टीम सिस्टम को हैक करके व्यवस्था को डिरेल करेगी तो दूसरी टीम कारण ढूंढकर सबकुछ सामान्य करेगी. इस लैब को तैयार करने में आईआईटी कानपुर से ही मदद ली गई है. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से जुड़े लोग भी इस प्रोजेक्ट में बतौर कंसलटेंट जुड़े हैं. लैब का उद्घाटन एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, आईआईटी कानपुर के पदमश्री प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल और प्रोफेसर मनीष गौड़ न किया.

    उधर राम मंदिर के विषय में प्रोफेसर मनीष गौड़ कहते हैं कि जब हम किसी भी शहर की कल्पना करते हैं, तो उसमें भवनों, सुविधाओं के साथ आस्था का केंद्र भी शामिल होता है.

    (रिपोर्ट: शैलेश अरोड़ा)

    ये भी पढ़ें: 

    युवा कुंभ में लगे नारे, 'राम मंदिर जो बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा'

    खुशखबरी: नए साल से गोरखपुर से कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Lucknow news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें