की जनाक्रोश रैली में मुलायम का मंच पर पहुंचा खासा चर्चा में रहा. इस दौरान मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने बोलीं कि आज का जनसैलाब प्रमाण है कि शेर को चोट नहीं देनी चाहिए. जब नेता जी (मुलायम) को चोट पहुंची तो वो शिक्षक से राजनेता बने, अब
अपर्णा यादव ने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है. हमें पानी, बिजली, सड़क सब चाहिए, पर आज हमको ऐसा कुछ नहीं मिला. किसान, मजदूर, युवा, किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है. आज परिवर्तन का दिन है. 2019 में आप तय करिए कि आपको किसको चुनना है. इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि मैं आभारी हूं कि चाचा ने मुझे बोलने का मौका दिया. मैं तन मन धन हर तरह से आपके साथ हूं.
उन्होंने कहा कि देश में हमको फिर से स्वदेशी आंदोलन चलाने पड़ेगा. बीजेपी को विदेशी कंपनियों से प्यार है. हम ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते है कि जहां कानून समझ मे आये. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के साथ राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव, प्रवक्ता दीपक मिश्रा, एमएलसी मधुकर जेटली, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप सिंह पूर्व विधायक और राजेन्द्र यादव मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 09, 2018, 16:53 IST