उत्तर प्रदेश में ताजमहल को लेकर राजनीति गरमा गई है. टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल का नाम गायब होने के मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने योगी सरकार पर कटाक्ष किया है.
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में आजम खान ने कहा कि अगर योगी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे.
आजम ने कहा, “एक ज़माने में ताजमहल को गिराने की बात चली थी. योगी जी अगर इस तरह का निर्णय लेंगे तो हमारा सहयोग रहेगा.”
दरअसल उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के बुकलेट से ताजमहल का नाम नदारद है. इस पर एसपी नेता आजम खान ने कहा, “यह अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है. कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन ये सब गुलामी की निशानियां हैं.”
हालांकि इससे पहले यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि ताजमहल हमारी संस्कृति, धरोहर और प्राथमिकता है. सरकार ने ताजमहल के लिए 156 करोड़ रुपये दिए हैं.
उन्होंने कहा कि बुकलेट में उन्हीं जगहों को शामिल किया गया है जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. ताजमहल पहले से ही विकसित पर्यटन स्थल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 04, 2017, 08:35 IST