बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में दोषी पाए जाने पर इन 3 बीजेपी नेताओं की जा सकती है सांसदी, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में दोषी पाए जाने पर इन 3 बीजेपी नेताओं की जा सकती है सांसदी, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
बीजेपी के तीन मौजूदा सांसद साक्षी महाराज, लल्लू सिंह और बृजभूषण शरण सिंह भी बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी हैं.
Babri Demolition Case Verdict: मौजूदा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और लल्लू सिंह समेत 19 अभियुक्त ऐसे हैं, जिन्हें दोषी पाए जाने पर अधिकतम उम्रकैद तक की सज़ा हो सकती है.
लखनऊ. अयोध्या के बाबरी विध्वंस (Babri Demolition Case) मामले में 28 साल बाद आज बुधवार को आ रहे फैसले में बीजेपी (BJP) के 3 मौजूदा सांसद भी आरोपी हैं. अगर कोर्ट ने इन्हें दोषी करार दिया तो इनकी सांसदी तो रद्द होगी ही साथ ही इनके चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लग सकती है. दरअसल, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj), अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी हैं. अगर तीनों ही सांसदों को सीबीआई की विशेष अदालत दोषी मानती है तो रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट (जनप्रतिनिधित्व कानून) के प्रावधानों के तहत इनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो सकती है और ये कभी भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
दरअसल, मौजूदा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और लल्लू सिंह समेत 19 अभियुक्त ऐसे हैं, जिन्हें दोषी पाए जाने पर अधिकतम उम्रकैद तक की सज़ा हो सकती है. इसमें पवन कुमार पांडे, रामचंद्र खत्री, सुधीर कक्कड़, अमरनाथ गोयल, संतोष दुबे, कमलेश त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, आचार्य धर्मेंद्र देव, प्रकाश शर्मा, जयभान सिंह पवैया, धर्मेंद्र गुर्जर, विनय कुमार राय, रामजी गुप्ता, गांधी यादव, नवीन भाई शुक्ला, जयभान गोयल और ओमप्रकाश पांडे शामिल हैं.
कल्याण सिंह व साक्षी महाराज को अधिकतम तीन साल
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज और अयोध्या के तत्कालीन डीएम आरएन श्रीवास्तव को अधिकतम तीन साल तक की सज़ा हो सकती है. दोषी करार होने पर ब्रजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, लल्लू सिंह की सांसदी जा सकती है.
ये हैं 32 आरोपी
32 आरोपियों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साघ्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डा. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दूबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धमेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ व धर्मेंद्र सिंह गुर्जर शामिल हैं.