लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) का काउंटडाउन शुरू होते ही तमाम राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अपने अधिकांश प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस बीच पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने कोर वोटरों को सपा और भाजपा नेताओं के प्रलाभनों से सचेत रहने की सलाह दी है. उन्होंने साफ कहा कि यूपी में पिछला 10 साल अराजकता, अहंकार, जातीय भेदभाव और नफरत का रहा है. इनके लुभावने वादोें से सचेत रहने की जरूरत है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा- यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों की जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर. वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी और महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं, बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट मांग रहे हैं. जो कतई भी अचित नहीं है.
1. यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर। वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छेदिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी अचित नहीं है । 1/2
— Mayawati (@Mayawati) January 29, 2022
मायावती ने आगे लिखा- यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय और धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं. इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मायावती अकेले ही मैदान में हैं. मायावती सपा और भाजपा दोनों पर ही निशाना साध रही हैं. इस बार वह साल 2007 की तरह ही सोशल इंजीनियरिंग को लेकर काफी आशान्वित हैं और उन्होंने जो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की उसमें भी इसकी झलक दिख रही है. मयावती का कहना है कि सपा और भाजपा की 10 साल की सरकारों ने सिर्फ गुंडाराज और भ्रष्टाचार किया है. इस बार जनता उनको जवाब देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Elections 2022, Bahujan Samaj Party, Uttar Pradesh Assembly Elections
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया