प्रतीकात्मक फोटो
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक अप्रैल के महीने में कुल दस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अप्रैल का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल फाइनेंशियल लिहाज से बेहद अहम महीना माना जाता है.
अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो यह जरूर जान लें कि लखनऊ शहर में सरकारी, प्राइवेट और कोऑपरेटिव बैंक दस दिन बंद रहेंगे. एक अप्रैल को बैंक सालाना क्लोजिंग के कारण ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और अंबेडकर जयंती के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. News18 Local आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आया है जिससे आपको बैंकों के बंद रहने की तारीख के साथ ही वजह भी पता चल जायेगी.
देखें पूरी लिस्ट
1 अप्रैल 2023- वार्षिक क्लोजिंग के कारण यहां के बैंकों में अवकाश रहेगा.
2 अप्रैल 2023- रविवार की छुट्टी.
4 अप्रैल 2023- महावीर जयंती के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
7 अप्रैल 2023- गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे.
9 अप्रैल, 2023- रविवार की छुट्टी.
14 अप्रैल 2023- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 अप्रैल 2023 -रविवार की छुट्टी.
22 अप्रैल 2023- ईद और चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल 2023 – रविवार की छुट्टी.
30 अप्रैल 2023 -रविवार की छुट्टी.
बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं काम
गौरतलब है कि बैंक बंद होने के बावजूद आप कैश निकालने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने के काम को आसानी से कर सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
.
Tags: Bank holidays, Lucknow news, UP news