होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow G20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत में सजा नवाबों का शहर लखनऊ, देखिए भव्य लाइटिंग का नजारा

Lucknow G20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत में सजा नवाबों का शहर लखनऊ, देखिए भव्य लाइटिंग का नजारा

पुराने लखनऊ से लेकर गोमती नगर तक जी20 को लेकर रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर

पुराने लखनऊ से लेकर गोमती नगर तक जी20 को लेकर रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर

Lucknow News: इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास से लेकर पूरे लोहिया पथ के पेड़ों पर फसाड लाइट लगाई गई है. लोहिया पथ के हर ए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. जी20 सम्मेलन के लिए लखनऊ शहर को दुल्हन जैसा सजाया गया है. विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए कोई भी कसर जिला प्रशासन की ओर से नहीं छोड़ी गई है. यही वजह है कि इन दिनों लखनऊ में चारों ओर साफ सफाई का काम चल रहा है. इसके अलावा पूरे शहर के हर एक पेड़ पर फसाड लाइट लगाई गई हैं. यही नहीं खाली पड़ी दीवारों पर भी लखनवी इमारतों की वॉल पेंटिंग कराई गई है. चलिए देखते हैं फोटो में

दूधिया लाइट से जगमग हुआ इमामबाड़ा
लखनऊ शहर की पहचान बड़ा इमामबाड़ा जी20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों को अपनी ओर खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. यही वजह है कि इसे दूधिया लाइट से जगमग किया गया है. इसकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. इसके आसपास खाली पड़ी दीवारों पर भी वॉल पेंटिंग की गई है.

आपके शहर से (लखनऊ)

छतर मंजिल हुई गुलजार
नवाबों की बनाई हुई छतर मंजिल को तीन तरह की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. जो पल-पल अपना रंग बदलती है. यूं तो छतर मंजिल बेहद जर्जर हो चुकी है, लेकिन जिस तरह इसे जिला प्रशासन की ओर से सजाया गया है इसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वही इमारत है जो बेहद जर्जर हो चुकी है.

फाउंटेन भी हुए रोशन
जी20 को लेकर लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर के सभी फाउंटेन को जगमग कर दिया गया है. इन फाउंटेन के आसपास कई तरह की लाइटों को लगाया गया है. छोटे छोटे पौधे भी लगाए गए हैं, जहां पर लाइट जल रही है. आसपास के पौधों पर भी लाइट लगा दी गई है. ऐसे में फाउंटेन भी विदेशी मेहमानों को आकर्षित करेंगे.

मुख्यमंत्री आवास से लेकर लोहिया पथ तक सजावट
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास से लेकर पूरे लोहिया पथ के पेड़ों पर फसाड लाइट लगाई गई है. लोहिया पथ के हर एक बिजली के खंभों पर भी नमस्ते लाइट लगाई गई है, जो कि विदेशी मेहमानों का नमस्ते के जरिए स्वागत लखनऊ शहर में करेंगी. इसके अलावा लोहिया पथ पर साइड लाइट और वॉल लाइट भी लगाई गई हैं, जो लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. लोग जमकर यहां पर सेल्फी भी ले रहे हैं. पेड़ों पर सजाई गई लाइट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पेड़ों पर कोई जुगनू बैठे हों.

Tags: CM Yogi, G20 Summit, Lucknow news, UP news, Uttar pradesh news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें