लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों की आपसी जुबानी जंग तेज होते जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला किया है. शनिनार को उन्होंने ट्विट करके कहा कि अखिलेश यादव आपको न कोरोना का टीका पसंद है, न माथे का टीका पसंद है!
अपने दूसरे ट्विट में केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर में मारे गए पत्रकार की मौत का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से होने की बात कही. केशव ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी सहारनपुर के पत्रकार सुधीर सैनी जिनकी हत्या सपा के गुंडों- फरमान, मन्नाम और जहांगीर ने की है. हत्यारों को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है. अभी तो पहले चरण का मतदान भी नहीं हुआ. आपके गुंडों ने ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया. भाजपा सुधीर सैनी के परिवार के साथ है.’
क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे
2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Lucknow news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP politics