भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की संविधान बचाओ रैली
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संविधान बचाओ रैली का आह्वान किया है. चंद्रशेखर ने पिछले साल भारत बंद के दौरान मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देते हुए कहा कि हमें अपने शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि देनी है.
चंद्रशेखर ने भारत एकता मिशन के सदस्यों से अपील से जयपुर पहुंचने की अपील की है. साथ ही ये कहा कि 'सभी मीडिया के साथियों को सूचित किया जाता है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे और बहन मायावती जी के बयान पर समाज के नाम संदेश देंगे.' दरअसल को बसपा सुप्रिमो मायावती ने चंद्रशेखर को बीजेपी की B टीम कहा था, जिस पर इस रैली में चंद्रशेखर अपना बयान देंगे.
साथियों कल मैं जयपुर रहूंगा और 2 अप्रैल भारत बंद में शहीद हुए वीरों को नमन किया जाएगा व भारत बंद की वजह से भीम आर्मी के मुजफ्फरनगर जेल में बंद साथियों की आवाज बुलंद करूँगा,भीम आर्मी की सभी टीमें भी अपने क्षेत्रों में कैंडिल मार्च निकाले। हम अम्बेडकरवादी है संघर्षों के आदी है https://t.co/MWwdIMzHRN
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 1, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandrashekhar Azad, Election 2019, Lok Sabha Election 2019