लखनऊ में मिले कोरोना संक्रमित नये मरीज़ की मॉनिटरिंग की जा रही है.
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. यूपी की राजधानी अभी पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुई है. शुक्रवार को कोरोना का एक नया मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि विभाग की ओर से यह घोषणा की गई थी कि लखनऊ कोरोना मुक्त हो गया है. इसके बाद से लोगों ने मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और 2 गज की दूरी का इस्तेमाल करना सब कुछ छोड़ दिया. लेकिन अब आप लापरवाही बरत रहे हैं तो सतर्क रहें क्योंकि लखनऊ में कोरोना का नया मरीज़ मिला है, जो कतर होकर आया हुआ एक व्यक्ति है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज़ की हिस्ट्री की जांच की गई तो पता चला कि उसे कतर यात्रा के दौरान संक्रमण हुआ. हालांकि मरीज की जांच और इलाज विभाग की ओर से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मरीज की हालत गंभीर नहीं है पर मॉनिटरिंग की जा रही है. इस मामले के सामने आने के बाद एक हलचल सी पैदा हो गई है और एक बार फिर सतर्क रहने की हिदायतें जारी की जा रही हैं.
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ को कोरोना वायरस मुक्त कहना समस्याओं का समाधान नहीं है क्योंकि हम लोगों को दूसरे देशों को भी देख लेना चाहिए, जहां कोरोना वायरस संक्रमण अब भी है. लोगों से यही उम्मीद है कि वे अभी भी मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पहले की तरह पालन करें. भीड़भाड़ वाले इलाके में भी सावधानी से ही जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Today corona cases
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें
PICS: जब राखी सावंत ने विजय देवरकोंडा से की पति आदिल की तुलना, कही थी ये बात, अब खतरे में है...
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...