लखनऊ. ट्रेन से सफर करने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है. यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancel in UP) तो कई के रास्ते बदल दिए गए हैं. रेलवे के इस कदम की वजह छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य को बताया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले छपरा-बलिया रेलखंड (Chhapra-Ballia Rail Line) पर मरम्मत काम शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 17 से 25 दिसंबर तक दोहरीकरण का काम चलेगा, जिस कारण कई ट्रेनें कैंसिल, कई मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 18201 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) 17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 12549 (दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी. 12550 (जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस) 16 एवं 23 दिसंबर को जम्मू तवी से कैंसिल रहेगी. 18203 (दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस) 14, 19 एवं 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की 13 दिसंबर की काशी यात्रा होगी खास, इन बैठकों में होंगे अहम फैसले
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली, 18 दिसंबर को
ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली से छपरा, 19 दिसंबर को
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
ट्रेन संख्या 04651 जयनगर से अमृतसर 17, 19 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी.
ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर से जयनगर 17, 19, 22 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते आएगी.
ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान पर रखा जाएगा सरन नगर का नाम- आगरा के मेयर का ऐलान
ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी
ट्रेन संख्या 14008 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 17 दिसंबर को आधे घंटे, 22 दिसंबर को 45 मिनट व 24 दिसंबर को 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 14016 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 18 दिसंबर को 25 मिनट और 20 दिसंबर को एक घंटे 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली 25 दिसंबर को छपरा स्टेशन पर एक घंटा रोककर चलाई जाएगी.
इसके अलावा 18204 (कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस) 15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 22867 (दुर्ग-ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस) 17 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी. 22868 (ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस) 18 दिसंबर को निजामुद्दीन से कैंसिल रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Train Cancel
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'