(File Photo)
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. देश के दो प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस भी इन्हीं में से एक हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन कर रही है. साथ ही मतदाता सूची को आधार बनाकर घर-घर पहुंचने के लिए उसने मंत्रियों से लेकर विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को उतारा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी यूपी में जनसंपर्क अभियान का आगाज कर दिया है. इस अभियान में यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 22 बिंदुओं पर मोदी सरकारी विफलताएं पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें: योगी राज में हुए उपचुनाव में अब तक अपनी 4 सीटें गंवा चुकी है BJP
पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में ग्राम चौपाल अभियान के साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में जुटने का निर्देश दिया. इस क्षेत्रीय बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक शामिल हुए. सुनील बंसल ने कहा कि 1 जून से 15 तक ग्राम चैपाल अभियान के तहत केन्द्र व यूपी सरकार की योजनाओं को हर घर तक ले जाना है. पात्रता के बावजूद जिसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ दिलाना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य, जो 1 जून से 10 अगस्त तक चलेगा, को बीजेपी कार्यकर्ता एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन के रास्ते UP में पैर पसारने की कोशिश में आम आदमी पार्टी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sunil Bansal, लखनऊ
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया