लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटों वाले सूबे उत्तर प्रदेश के लिए है. इस लिस्ट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम गायब हैं.
बीजेपी ने सोमवार को यूपी के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और तीसरा नाम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का है. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को जगह नहीं दी गई है.
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राम लाल जी, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमन, उमा भारती, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, सतपाल महाराज, शिव प्रकाश, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडेय, केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी, संजीव बालियान, श्रीकांत शर्मा, एसपी सिंह बघेल, स्वामी प्रसाद मौर्या, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चेतन चौहान, धरम सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुरैश रेना, अश्वनी त्यागी, रजनीकांत माहेश्वरी, अजय कुमार और भवानी सिंह को जगह मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 25, 2019, 22:19 IST