मायावती से पैर छूकर आशीर्वाद लेते तेजस्वी यादव
लोकसभा चुनावों के लिए यूपी में सपा बसपा गठबंधन के ऐलान के बाद बिहार की राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की और गठबंधन बनाने की बधाई दी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उधर बीजेपी ने तेजस्वी के लखनऊ दौरे को सिर्फ अखिलेश यादव के समर्थन में उठाया गया कदम करार दिया है.
मायावती से मिले तेजस्वी, कहा- संविधान खत्म कर 'नागपुर का कानून' लागू करना चाहती है BJP
बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि जातिवादी और परिवारवादी राजनीति के पर्याय लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव का उत्तर में आकर भ्रष्टाचार की नायिका और दौलत की बेटी मायावती से मिलने का कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. केवल अखिलेश यादव के समर्थन के लिए तेजस्वी यादव मायावती से मिलने आए. चूंकि अखिलेश उत्तर प्रदेश में और तेजस्वी बिहार में परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं. दोनों रिश्तेदार भी हैं. इससे ज्यादा इसका कोई राजनीतिक मायने उत्तर प्रदेश के संदर्भ में बिलकुल भी नहीं है.
यूपी और बिहार ही तय करेंगे दिल्ली में अगली सरकार किसकी: तेजस्वी यादव
उधर तेजस्वी यादव ने सोमवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में सपा और बसपा के गठबंधन करने से खुशी की लहर है. तेजस्वी का धन्यवाद कि वह पटना से चल कर आये हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
ये भी पढ़ें:
यूपी के गठबंधन में शामिल होना चाहती है लालू की RJD, सपा दे सकती है एक सीट!
तेजस्वी से मिलकर बोले अखिलेश- सपा-बसपा गठबंधन के फैसले से देश में खुशी की लहर
जानिए क्यों माया और अखिलेश ने गठबंधन के ऐलान में नहीं लिया RLD का नाम
प्रयागराज कुंभ मेला: प्रसाद बांटते समय दिगंबर अखाड़े में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
यूपी के 1.90 करोड़ छात्रों को योगी सरकार देगी स्कूल बैग
.
Tags: Akhilesh yadav, BJP, BSP, Lucknow news, Mayawati, Samajwadi party, Tejaswi yadav, Uttarpradesh news, लखनऊ