संकेत मिश्र
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मई का महीना सियासी लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर इसी माह में नियुक्ति होनी है. वहीं मई में ही राज्यसभा के प्रत्याशियों का चयन करना है. विधानपरिषद की तीन सीटें पहले ख़ाली हो चुकी अब तीन सीटें मई माह में ही ख़ाली होनी है. इन छह सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करना है. उधर संगठन से सरकार में गए चुनावी प्रबंधन के इंचार्ज समेत अन्य कई पदों पर नई नियुक्ति होनी है. बीजेपी यूपी में होने वाले चुनावों में लगातार विपक्षी दलों को सियासी पटकनी देती नजर आ रही है. लेकिन इन दिनों यूपी में बीजेपी सांगठनिक लिहाज से परीक्षा के दौर से गुजर रही है.
बीजेपी के प्रदेश संगठन के कई पदों पर बदलावों के इंतजार में चुनावी अभियान थम रहे हैं. वहीं इसी माह के अंत में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी है. जिसमे आगामी वर्ष के चुनावी एजेंडे और रणनीति तय की जाएगी. पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष ही इस बैठक में हिस्सेदारी करेंगे. बीजेपी के सामने 31 मई से पहले राज्यसभा के प्रत्याशियों का चयन कर उन नामों का ऐलान करने की चुनौती है. वहीं इन नामों के माध्यम से पार्टी के नेताओं का समायोजन किया जाएगा. जिसका आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को फायदा मिल सके. वहीं मई में एमएलसी की तीन सीटें खाली हो रहीं हैं. तीन एमएलसी की सीटें पहले से खाली हैं. इन पर सपा से बीजेपी आए कुछ चेहरों का समन्वय करने की चुनौती है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम पर होगी चर्चा
भाजपा पंजाब और चंडीगढ़ प्रांत के संगठन मंत्री रहे दिनेश कुमार शर्मा को अचानक यूपी की सियासत में लाया गया. जिन्हें विधानसभा चुनाव 2022 से यूपी में लाया गया और बीजेपी का यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. हाथरस निवासी दिनेश कुमार शर्मा आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं. अब दिनेश कुमार के नाम की भी चर्चा तेज हो गई हैं.
मिशन 2024 पर खास नजर
इसके साथ ही एके शर्मा और दयाशंकर सिंह के मंत्री बनने से प्रदेश उपाध्यक्ष के दो पद खाली हो गए हैं. प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर भी मंत्री बना दिए गए हैं. तमाम आयोग और बोर्ड में पद खाली हैं. ऐसे में चुनाव में बेहतर काम करने वाले तमाम कार्यकर्ता आयोग और बोर्ड में समायोजित करने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को संगठन में जिम्मेदारियां दी जानी हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ यह संगठन की नई टीम होगी, जो मिशन 2024 के लिए खास तौर पर काम करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP State President Swatantra Dev Singh, CM Yogi, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Lucknow news, UP BJP, UP news, UP politics, Yogi government