बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा व केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने ट्वीट कर कहा, गरीबी व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात न हो इसलिए भाजपा हर प्रकार के गड़े मुद्दे उखाड़ने का प्रयास कर रही है.
ने कहा कि बीजेपी व पीएम श्री मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिाश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है. ऐसे में जरूरी है कि जनता सावधान रहे.
ज्यादातर शिलान्यास व लोकार्पण में ही व्यस्त रहे हैं और इस दौरान प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ रुपये खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि इन रुपयों से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था की जा सकती थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं.
में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2019, 14:29 IST