बसपा सुप्रीमो मायवाती
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी है. इस क्रम में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायवाती ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, 'आज लोकसभा आमचुनाव के अन्तर्गत छठे चरण का मतदान जारी है. इस चरण के समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे भी अपना सही हित व कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ जरूर जाएं. आपका वोट आपका उज्जवल भविष्य व नई बेहतर सरकार बनाने में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है.'
बता दें कि यूपी में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. छठे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, संजय सिंह, जगदम्बिका पल जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
पीएम श्री मोदी ने अब लोगों को वरगलाने के लिए कल से एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है। चुनावी स्वार्थ हेतु श्री मोदी न जाने क्या-क्या छल करेंगे लेकिन 5 साल तक करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की दुर्दशा के लिए जनता उन्हें कैसे माफ कर सकती है?
— Mayawati (@Mayawati) May 12, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad S24p52, BJP, Lok Sabha Election 2019, Lucknow S24p35, Mayawati, Phulpur S24p51, Pm narendra modi, Pratapgarh S24p39, RSS, Shrawasti S24p58, Sultanpur S24p38, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, VHP, Yogi adityanath