बसपा सुप्रीमो मायावती (File Photo)
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पर 24 जून को गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाने को लेकर कयासों का दौर जारी है. यही नहीं, इसमें गुपकार नेताओं के शामिल होने के एकमत फैसले के बीच अंदरूनी बहस जारी है. इस बीच यूपी पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के सम्बंध में वहां के 14 लीडरों की कल 24 जून की बैठक उचित पहल है. करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी. यही नहीं, यह बैठक जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली आदि के लिए भी मददगार साबित होगी, ऐसी आशा.’
इसके साथ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ साथ ही, जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र समाप्ति औ वहां आमचुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश की निगाहें लगी हुई हैं. केन्द्र को अपने वादे और दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए, बीएसपी की सलाह.’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की समाप्ति के बाद केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों को 24 जून की बैठक के लिए न्योता दिया गया है, इसमें गुपकार गठबंधन के नेता भी शामिल हैं, जिसे केंद्र सरकार लगातार खारिज करती रही है.
गुपकार के लिए बड़ा मौका
पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद हमारे अधिकार, हमारी आवाज छीन ली गई. इस मीटिंग से हमें सरकार के सामने अपनी बात रखने और दिल्ली के एकतरफा फैसले पर सवाल करने का मौका मिल रहा है. गुपकार गठबंधन के लिए यह एक बड़ा मौका है. इसके साथ पीडीपी नेता ने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि मीटिंग क्यों बुलाई गई है बल्कि जिम्मेदारी ये है कि जो लोग मीटिंग में शामिल होंगे, वे बोलेंगे. हम भारत का समर्थन करने वाली राजनीतिक पार्टियां हैं. हमारे लिए अपनी बात रखने का इससे बड़ा मंच कोई दूसरा नहीं है.
.
Tags: BSP UP, Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Mayawati, Peoples Alliance for Gupkar Declaration, PM Modi, UP news