Lucknow: समाजवादी दफ्तर के सामने चला प्रशासन का बुलडोजर, झंडे-बैनर की अवैध दुकानें धवस्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के सामने स्थित झंडे-बैनर के अवैध दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बुलडोजर एक्शन के दौरान नगर निगम की टीम के साथ-साथ पुलिस की भी मौजूदगी रही.
सपा दफ्तर के पास झंडे-बैनर और टोपी-स्टिकर की इन दुकानों पर हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर नगर निगम आयुक्त राजेश सिंह का कहना है कि पिछले 4 महीने से दुकानदारों को दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था. मगर इन लोगों ने एक न सुनी. इसके बाद जुर्माने की नोटिस भी दी गई थी, मगर फिर भी लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा. इसके बाद आज इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, सपा दफ्तर के सामने कई सालों से राजनीतिक पार्टियों के झंडे- स्टिकर और बैनर की दुकानें लगी हुई थीं. अब नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भी रोष देखने को मिल रहा है. नगर निगम के इस बुलडोजर एक्शन के विरोध में तो एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया और कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अपने बाल नहीं रखेगी.
महिला दुकानदार का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला. उसका दुकान पिछले सात महीने से बंद था. वह इसमें अपने बेटी के साथ रहा करती थी. उसका कहना है कि कई लोगों के अवैध कब्जे हैं, जहां कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एक अन्य दूकानदार ने कहा कि उन्हें ढाई महीने पहले नोटिस मिला था. लेकिन बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी नहीं थी. उसका कहना था कि उसने अपना सामान हटा लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?