नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है (फोटो: पीटीआई)
लखनऊ. नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हिंसा की आग में झुलस रहा है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. इस हिंसा में मरने की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरठ में चार, वाराणसी, कानपुर, बिजनौर और संभल में दो-दो लोगों की मौत हुई है. जबकि फिरोजाबाद में एक शख्स की इसमें जान गई है. इसके अलावा लगभग तीन दर्जन लोग भी घायल हुए हैं.
वहीं यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने दावा किया एक भी प्रदर्शनकारी की मौत पुलिस की फायरिंग से नहीं हुई है. प्रशासन ने अफवाहों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले संदेशों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित (Internet Ban) कर दी है. साथ ही शनिवार को प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को भी बंद रखा गया है.
नागरिकता पर संग्राम: UP में भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत, 21 जिलों में इंटरनेट बैन, स्कूल-कॉलेज बंद@farah17khan#CAA_NRC_Protests pic.twitter.com/SkcBJMVrVm
— News18Hindi (@HindiNews18) December 21, 2019
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath appeals to people to maintain peace and to not believe any rumours. No one should take law into their hands. (file pic) #CitizenshipAct pic.twitter.com/DiujMTuQkS
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAA, Internet users, Lucknow news, UP news, Up news in hindi, Yogi adityanath