होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Manish Gupta Murder Case: 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

Manish Gupta Murder Case: 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

Manish Gupta murder Case: दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी है. (File photo)

Manish Gupta murder Case: दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी है. (File photo)

Manish Gupta Murder Case: मनीष गुप्ता जो कि कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर थे. वे गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे हुए थ ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. गोरखपुर के चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सीबीआई ने उस समय के एसएचओ, 3 सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्सटेबल को आरोपी बनाया है. गौरतलब है कि मनीष गुप्ता पेशे से कारोबारी थे. एक होटल में छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने मनीष की इतनी पिटाई की थी कि उनकी मौत हो गई थी.

सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने के तत्कालीन एसएचओ जगत नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार मिश्रा, विजय यादव, राहुल दुबे, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह यादव और कांस्टेबल प्रशांत कुमार के खिलाफ आरोप लिखे गए हैं. यह चार्जशीट धारा 302, 323 , 325, 506, 218, 201, 120 बी के तहत दाखिल की गई है.

इस मामले की डेटलाइन पर गौर करें तो 2 नवंबर 2021 को सीबीआई ने मामला किया था. एफआईआर 29 सितंबर को रामगढ़ ताल थाने में दर्ज हुई थी. फिर 27 सितंबर को रामगढ़ ताल थाने के पुलिसकर्मियों पर मनीष की हत्या का लगा था आरोप.

आपके शहर से (लखनऊ)

प्रॉपर्टी डीलर थे मनीष

बता दें कि यह मामला पिछले साल सितम्बर का है. मनीष गुप्ता कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर थे. वे गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे हुए थे. इस दौरान वहां पुलिस का छापा पड़ा. पुलिस ने इस छापे के दौरान मनीष की पिटाई की, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं. बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे यह केस काफी चर्चा में आ गया. नवम्बर में मनीष की पत्नी मी​नाक्षी ने 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. इस मामले में जब काफी दबाव बनाया गया तो योगी सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की थी.

Tags: CBI investigation, Manish gupta murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें