होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /CBSE Class 12 Result 2022 जारी, लखनऊ से कानपुर तक, कहां-कौन बना टॉपर; जानें UP के हर जिले का हाल

CBSE Class 12 Result 2022 जारी, लखनऊ से कानपुर तक, कहां-कौन बना टॉपर; जानें UP के हर जिले का हाल

CBSE Board Results: CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लखनऊ से लेकर कानपुर तक; जानें यूपी में कहां किसने मारी बाजी

CBSE Board Results: CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लखनऊ से लेकर कानपुर तक; जानें यूपी में कहां किसने मारी बाजी

CBSE Board Results, CBSE Class 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई ...अधिक पढ़ें

लखनऊ: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Class 12th Result 2022) ने आज यानी शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. सीबीएसई की मानें तो लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 1.34 लाख छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में अशिका यादव टॉपर रही हैं और उन्हें 99 फीसदी अंक मिले हैं. यूपी में तो चलिए जानते हैं किस जिले में किसने किया टॉप.

उत्तर प्रदश के अलग-अलग जिलों के टॉपर्स लिस्ट
बुलन्दशहर: तान्या सिंह (500 अंक)
लखनऊ: अशिका यादव (99 फीसदी अंक)
संभल: कुमोदिनी यादव (98.4 फीसदी अंक). कुमोदिनी के पिता बेसिक शिक्षा में अध्यापक हैं.
बिजनौर: घृताची गुप्ता (99.4 फीसदी अंक)
अमरोहा: कशिश यादव (498 अंक)
कानपुर: ज्योत्श्ना मिश्रा (497 अंक)
अयोध्या: विश्वास शुक्ला (481 यानी 96.2% अंक)

दरअसल,स पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 2021-22 अकादमिक सत्र के लिए दो सत्रों में आयोजित की गईं. सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि थ्योरी पेपर (सैद्धांतिक परीक्षा) के लिए प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है जबकि द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है. प्रैक्टिकल पेपर (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है. वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.

कितने स्टूडेंट हुए थे शामिल
इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए 14,44,341 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 14,35,366 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए. जिसमें से 13,30,662 स्टूडेंट पास हुए हैं. स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने कोविड को देखते हुए परीक्षाओं का आयोजन 2 टर्म में किया था. इसके लिए लगभग 28 करोड़ रूपये खर्च हुए है. इसमें 11 करोड़ के इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदे गए. 10.36 करोड़ रूपये से हैंड सैनिटाइडर, साबुन और मास्क डस्टबिन खरीदे गए. जबकि 6.5 करोड़ रूपये से स्टूडेंट्स के लिए साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया गया.

Tags: CBSE board results, Cbse exam, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें