स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के नाम पर भी बनेगी सड़क. (File Photo)
लखनऊ. भारत के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Minister Chetan Chauhan) का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. शनिवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन (Sunil Sajan) ने चेतन चौहान से जुड़ा एक किस्सा सबके सामने रखा. उन्होंने बताया कि कोरोना से जान गंवाने वाले चेतन चौहान के साथ अस्पातल में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. सुनील साजन ने अपने कोरोना इलाज (COVID-19) के अनुभव को भी बयां किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में चेतन चौहान के साथ डॉक्टर कैसे सलूक कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
एमएलसी सुनील साजन ने भरे सदन में जो बातें बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कहा, ''गेट से ही पूछते हैं कि चेतन कौन है? मंत्री चेतन चौहान बहुत सरल थे. उन्होंने हाथ खड़ा किया. टीम आई और पूछा- चेतन, आपको कब हुआ कोरोना. फिर उन्होंने अपनी बात बताई. इस बीच एक दूसरा स्टाफ बोला-चेतन, तुम क्या करते हो? सुनील साजन ने बताया इस दौरान मंत्री चेतन चौहान ने कुर्ता पजामा पहन रखा था.
सुनील साजन बोले- अस्पताल के स्टाफ पर आया गुस्सा
अस्पताल स्टाफ के सवाल का जवाब देते हुए चेतन चौहान ने कहा, 'मैं कैबिनेट मंत्री हूं. इस पर एक स्टाफ ने कहा, कहां के? उन्होंने फिर जबाव दिया, उत्तर प्रदेश सरकार के. बकौल साजन,'मैं इस सोच में पड़ गया कि कैसे ये लोग एक मंत्री से ऐसी बदतमीजी से बात कर सकते है? लेकिन मुझे भरोसा हुआ कि मंत्री ने जब कहा कि वे यूपी के कैबिनेट मंत्री हैं तो शायद वे चेतन जी कहेंगे या सम्मान से बात करेंगे. इतना सब सुनने के बाद भी जब पीजीआई के स्टाफ ने कहा- चेतन, तुम्हारे घर में और कौन संक्रमित है? तब ये सुनकर मुझे गुस्सा भी आया, दुख भी हुआ और सरकार पर भी गुस्सा आया.
लखनऊ: यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के साथ इलाज के दौरान क्या हुआ। स्वर्गीय चेतन चौहान के साथ जो हुआ, MLC सुनील साजन ने उच्च सदन को बताया तो हर कोई स्तब्ध रह गया। सुनील भी उसी वार्ड में भर्ती थे। सुनिए क्या हुआ था pic.twitter.com/AYnHh5o1Mr
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) August 22, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covid-19 Case, Uttar Pradesh Government, Uttar pradesh news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण