आज भी लखनऊ में जारी रहेगी बादलों की आवाजाही
रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर लखनऊ पिछले दो महीने के दौरान जहां शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में था. वहीं 14 जनवरी के बाद एक हफ्ते तक अच्छी धूप रहने के चलते लोगों को इससे राहत मिली थी. लेकिन 22 जनवरी से एक बार फिर मौसम बिगड़ने लगा और 25 जनवरी को लखनऊ में दिन भर हुई बारिश के बाद तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. आपको बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लखनऊ मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
बारिश से पहले लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश होने के बाद न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. यही नहीं लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ समेत राजधानी के आसपास के जिलों और इलाकों में हल्का कोहरा भी सुबह के वक्त देखा जा सकता है. हल्की धूप खिलेगी बादलों की आवाजाही रहेगी. गुरुवार को लखनऊ में अच्छी धूप खिली थी लेकिन दिनभर बादलों की आवाजाही थी हल्की हवाएं भी चल रही थी.
जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा था. उन्होंने बताया कि मौसम में अब कोई बहुत बड़ा बदलाव फिलहाल अभी एक-दो दिन में देखने के लिए नहीं मिल रहा है. अगर कोई बदलाव होता है तो जानकारी साझा की जाएगी.
दूसरे जिलों में भी अधिकतम तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में भी अधिकतम तापमान अब बढ़ता ही हुआ नजर आ रहा है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान अब 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. कुछ में 9 डिग्री सेल्सियस तक भी रहने की उम्मीद है. हालांकि इससे ज्यादा नहीं गिरेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Rainfall, UP news, UP Weather, Weather forecast