मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में 150 करोड़ रुपये की रिश्वत खाई है. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस घबरा गई है. कांग्रेस ने 2004 से 2014 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में घोटाला किया है और अब उनकी कारगुजारियां उजागर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चोरी भी करती है और उसको छुपाने के लिए छाती चौड़ा करके अपने बचाव में बयान देती हैं. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी होती है तो कांग्रेस नेताओं का नाम आता है. कांग्रेस ने अपनी हरकतों से देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया.
सीएम ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के द्वारा उसके बचाव में वकील खड़ा करना इस बात का साफ संदेश है कि इस घोटाले से कांग्रेस का जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.
बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चन मिशेल को दिल्ली लाया गया है. क्रिश्चन मिशेल ने सीबीआई और ईडी दोनों पूछ-ताछ कर रही है. इससे पहले इस मामले में दुबई की एक अदालत ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण का आदेश दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 31, 2018, 14:12 IST