यूपी: योगी सरकार ने दी नाइट कर्फ्यू में दी ढील, अब रात 11 बजे तक खुलेंगे बाजार
लखनऊ. कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद बेहतर होते हालातों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के लोगों के लिए राहत भरी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) में एक घंटे की छूट देने का निर्णय लिया है. इसके बाद अब दुकानें रात 11 बजे तक खोली जा सकेंगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रभावी होगा.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और बेहतर ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति रंग ला रही है. ताजा स्थिति के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 28 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. कोविड टीकाकरण के लिए योग्य प्रदेश की 45 फीसदी आबादी ने टीके की पहली खुराक ले ली है. बेहतर होते हालात के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक घंटे की छूट देने का निर्णय लिया है. रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रभावी होगा.
योगी सरकार की ओर से यह कदम प्रदेश के लोगों का जीवन भी सामान्य करने को लेकर उठाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-09 के साथ कोविड प्रबंधन पर समीक्षा बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू में और ढील देने के निर्देश जारी किये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश जारी होते ही अब उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू में ढील दे दी गई है और अब दुकानें रात 11 बजे तक खोली जा सकेंगी. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूसरे राज्यों में कोविड के मामलों को लेकर भी हमें सावधान रहने की जरूरत है. इसको लेकर लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी के सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Avnish Awasthi, Corona Night Curfew, Corona Virus, Relaxation in Curfew, UP CM, Yogi adityanath, Yogi Government Order, योगी आदित्यनाथ