मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश को देंगे ग्लोबल वीजा सेंटर की सौगात
लखनऊ. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिससे अब विदेश जाने के लिए दिल्ली तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. 9 फ़रवरी से लोग कई देशों के लिए वीजा का आवेदन कर सकेंगे.
वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर की शुरुआत के साथ ही 9 फरवरी से यहां ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी,जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार होंगे. कहा जा रहा है कि इस वीजा सेंटर के शुरू होने से आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि अभी तक लोगों को विदेश जाने के लिए वीजा का एप्लीकेशन दिल्ली में देना होता था. लखनऊ में इस सेंटर के खुलने से लोगों को दिल्ली तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. लोग लखनऊ स्थित सेंटर से वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आज सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री इस ग्लोबल वीजा सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर सरोजिनीनगर से विधायक डॉ राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news