लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को 82 जन्मदिन है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम योगी ने मुलायम सिंह को ट्वीट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.”
यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और केन्द्र में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह की का आज लखनऊ से लेकर इटावा तक समाजवादी पार्टी उनका जन्म मना रही है. लखनऊ के में जगह जगह पर मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने होर्डिंग और बैनर लगाए हुए हैं. लेकिन इस मौके पर मुलायम सिंह को आज सुबह ही सीएम योगी ने जन्मदिन की बधाई दी.
बताया जाता है कि मुलायम सिंह यादव और सीएम योगी के अच्छे संबंध रहे हैं. पिछले साल जब मुलायम सिंह की तबीयत खराब थी जब सीएम योगी उनके घर गए थे. वहीं सीएम योगी मुलायम सिंह का हाल-चाल लेते रहते हैं.
‘नेताजी’ के नाम से जाने जाते हैं मुलायम सिंह
मुलायम सिंह का जन्म इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था और वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. किसान परिवार में जन्मे मुलायम के पांच भाई और एक बहन है. उनके पिता सुधाकर सिंह यादव मुलायम सिंह को पहलवान बनाना चाहते थे, लेकिन मैनपुरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती में अपने राजनीतिक गुरु नाथूसिंह को प्रभावित किया और उन्होंने अपना राजनीतिक सफर नाथूसिंह के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर से शुरू किया. राजनीति में शामिल होने से पहले मुलायम कुछ दिनों तक इंटर कॉलेज में भी पढ़ा चुके हैं और सियासत में नेताजी के नाम से जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Lucknow news, Mulayam Singh Yadav, Mulayam singh yadav news, Samajwadi party, UP news, UP politics