उत्तर प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को रोक दिया गया है. खबर है कि अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ने की वजह से ये कार्यक्रम रोका गया है. अब सोमवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आमंत्रण पत्र वितरण को अचानक रोक दिया गया है.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. जेटली की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. अरुण जेटली को एम्स में डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ (ECMO) यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (Extracorporeal membrane oxygenation) पर शिफ्ट किया है.
वहीं मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी थी. बताया जा रह कि सोमवार को 11 बजे के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना था. राज्यपाल के दिल्ली जाने से पहले ये शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना तय था. बताया जा रहा है कि 3 से 4 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था. शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 18, 2019, 22:25 IST