होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत पर CM योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक, कही यह बात

उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत पर CM योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक, कही यह बात

UP: सीएम योगी और अखिलेश यादव की फाइल फोटो.

UP: सीएम योगी और अखिलेश यादव की फाइल फोटो.

UP News: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के देहांत पर शोक प्रकट किया है ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

सड़क हादसे में हुआ साइरस मिस्त्री का निधन.
सीएम योगी ने कहा- यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

लखनऊ. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है. यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है. सीएम योगी ने आगे लिखा है कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टाटा संस पूर्व अध्यक्ष के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व समस्त शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के देहांत पर शोक प्रकट किया है. साइरस मिस्त्री का रविवार को एक मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर महाराष्ट्र में पालघर जिले में सड़क हादसे में निधन हो गया. उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद कार में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें साइरस मिस्त्री शामिल थे.

इसके अलावा 2 अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें गुजरात के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा अहमदाबाद से मुंबई की ओर आते वक्त हुआ है.

आपके शहर से (लखनऊ)

इसी साल 28 जून को उनके पिता और बड़े उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था. सायरस टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. कुछ विवादों के चलते चार साल के अंदर ही उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. इसके बाद खुद रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला था. बाद में 2017 में एन चंद्रशेखरन को यह पद दिया गया.

Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Lucknow news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें