संकेत मिश्रा
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया. सीएम योगी ने कहा कि 37 वर्षों बाद यूपी में कोई सरकार रिपीट हुई है. मैं इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. हमें पहली बार विधान परिषद में पूर्ण बहुमत मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत है. ऐसा पहली बार है जब दोनों सदनों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली. यह शानदार और ऐतिहासिक विजय सभी के परिश्रम से मिली है. इस विजय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े अंधविश्वास भी तोड़े हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम मिथकों को तमाम षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा करके दोबारा सरकार बनाई है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सभी मिथकों को तोड़ा है. भाजपा सरकार तो देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव की ‘भूमि’ हमें अभी से तैयार करनी होगी. बैठक में अपने संबोधन में उन्होंने 2024 के आम चुनाव में यूपी में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
2024 के चुनाव की ‘भूमि’ हमें अभी से तैयार करनी होगी… pic.twitter.com/T2Uw7Tjrqx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2022
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, हम सब ऐसे अवसर पर इकट्ठा हुए जब मोदी जी के नेतृत्व में 8 साल पूरा हो रहे हैं. प्रदेश की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्रिमंडल को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि, 5 वर्ष पहले मोदी के आह्वान पर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया. हमे 3 साल काम करने का मौका मिला 2 साल कोरोना प्रबंधन में चले गए.
मजहब से उठकर खड़ी जनता
उन्होंने कहा कि, जनता के मन में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर विश्वास बना रहा. इसका परिणाम आपको इस बार भी देखने को मिला. पहले प्रदेश पिछड़ा प्रदेश के रूप में जाना जाता था. आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन कर अग्रणी भूमिका में नजर आता है.
Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CM KP Maurya and State BJP President Swatantra Dev Singh attend the State BJP Working Committee Meeting pic.twitter.com/8jpZm9TEGO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 29, 2022
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 का जनादेश बहुत स्पष्ट संकेत देता है कि अगर गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला एवं समाज के प्रत्येक तबके के लिए आप ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं तो जनता पूरी मजबूती के साथ मत, मजहब, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर आपके साथ खड़ी होगी.
आज सड़कों पर नमाज नहीं होती
योगी ने कहा कि जनता ने भाजपा की सरकार पर भरोसा जताया है. हम भी इनके भरोसे पर खरा उतरने में लगे हैं. हमारे कोरोना प्रबंधन की हर तरफ तारीफ हुई. अब तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है. आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है. आज हर त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते हैं. वहीं सड़कों पर नमाज नहीं होती है. धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. उत्तर प्रदेश की की एक अलग पहचान बन चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP BJP, UP politics, Yogi government