लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) ने एक बार फिर प्रचंड जीत (UP Election Result 2022) के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को दिल्ली के दौरे पर हैं. यूपी सदन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद योगी बीएल संतोष से मिलने उनके आवास पहुंचे. वहां दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मंथन हुआ. इस मौके पर असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. बीएल संतोष ने योगी को यूपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल संगठनकर्ता माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप दोनों का हार्दिक आभार!
जानकारी के मुताबिक, 3 बजे उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात करने के बाद योगी शाम 5 बजे पीएम मोदी और 6 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह रात 8 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और 9 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी. सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है.
भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल संगठनकर्ता, @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री @blsanthosh जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @sarbanandsonwal जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप दोनों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/xJUXCfxZ4W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2022
शपथ ग्रहण समारोह के भव्य होने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और BJP के दिग्गज नेता भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की है. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत होती है, जिसे भाजपा ने आसानी से हासिल कर लिया. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Jp nadda, PM Modi, UP BJP, Up election 2022 result, UP news, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022